Bhopal News: पौने दो लाख रुपए का गांजा बरामद, लोकल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

भोपाल। ओडिशा से गांजे की भारी खेप की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal News) ने दबोचा है। आरोपी के कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपए का आठ किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया है। उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए गिरोह के दूसरे सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मोबाइल कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र स्थित अग्रवाल स्वीट (Agrawal Sweet) के पास से दबोचा गया। उसके पास सफेद रंग बोरी थी। जिसमें आठ किलो आठ सौ तीस ग्राम से अधिक गांजा रखा था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साजन नायक (Sajan Nayak) पिता दविदा नायक उम्र 28 साल बताया है। वह ओडिशा (Odisha) के कंधमाल जिले में स्थित बालीगुडा थाना क्षेत्र के मुंडा साही का रहने वाला है। पुलिस को साजन नायक के कब्जे से ओप्पो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल (Mobile) भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि साजन नायक केे अभी लोकल नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके लिए उसके मोबाइल कॉल डिटेल को खंगालने का काम किया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।