Bhopal Loot News: लूट और गबन के अलग—अलग मुकदमे थानों में दर्ज, घेराबंदी के दौरान कार को लावारिस छोड़कर भागा आरोपी

भोपाल। रैपिडो बुक करने के बाद उनके वाहन और संपत्ति को छीनकर ले जाने के अलग—अलग दो मामले दर्ज हुए हैं। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के पिपलानी और गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पिपलानी इलाके में ग्राहक बनकर रैपिडो कंपनी में अटैच स्वीफ्ट कार को बदमाश ले गया था। हालांकि वह पुलिस की घेराबंदी में लावारिस छोड़कर भाग गया। इधर, गौतम नगर इलाके में दो लुटेरों ने चाकू अड़ाकर बाइक और मोबाइल छीन ले गए।
आरोपी ने कार को लावारिस छोड़ा
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) निवासी नीरज यादव (Neeraj Yadav) की स्वीफ्ट कार (Swift Car) है। वह रैपिडो कंपनी (Rapido Company) में अटैच हैं। उसे रैपिडो की तरफ से करोंद से एक व्यक्ति ने कार बुक की थी। कार में बैठी सवारी पटेल नगर (Patel Nagar) तक आई। यहां नीरज यादव 24—25 जुलाई की दरमियानी रात कार से उतरकर लघुशंका के लिए बाहर आया। तभी पीछे बैठी सवारी ने कार चालू की और भाग गया। नीरज यादव ने तुरंत डायल—100 को कॉल किया। जिसके बाद कार की लोकेशन सीसीटीवी कैमरे की जरिए खंगाली गई। वह रायसेन (Raisen) की तरफ जाती हुई कैमरे में कैद हुई। इसलिए रायसेन पुलिस को नाकाबंदी करने के लिए बोला गया। कार के भीतर मोबाइल (Mobile) और पंद्रह हजार रुपए भी रखे हुए थे। गैरतगंज (Gairatganj) के पास नाकाबंदी कर रखी थी। वहां पुलिस की चैकिंग देखते हुए आरोपी ने कार को लावारिस छोड़ा और मौके से भाग गया। मामले की जांच एसआई संतोष रघुवंशी (SI Santosh Raghuvanshi) कर रहे है। पिपलानी थाना पुलिस ने इस मामले में गबन का प्रकरण 530/25 दर्ज कर लिया है। आरोपी का पता लगाने के लिए मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए संदेही के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लोकेशन पर पहुंचा तो ग्राहक की बजाय मिले दो लुटेरे
इधर, गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना क्षेत्र स्थित रेशम केंद्र के पास दो लुटेरों ने रैपिडो बाइक (Rapido Bike) सवार को चाकू की नोंक पर लूट लिया। पुलिस के अनुसार मौजीलाल यादव (Maujilal Yadav) पिता साहबलाल यादव उम्र 25 साल मूलत: बैतूल (Betul) जिले का रहने वाला है। यहां फिलहाल अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित स्थित शहनाई गार्डन (Shahnai Garden) के पास रहता है। मौजीलाल यादव रैपिडो चलाने के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है। वह पार्ट टाईम रेपिडो बाइक चलाता है। पुलिस ने बताया उसको गौतम नगर स्थित रेशम केंद्र के पास 24 जुलाई की रात ग्यारह बजे बुकिंग के लिए लोकेशन भेजी गई थी। वह पहुंचा तो बुकिंग करने वाला नजर नहीं आया। तभी वह लघुशंका करने के लिए बाइक रोककर उससे उतरा तो दो लुटेरों ने चाकू अड़ा दिया। इसके बाद उसकी बाइक (Bike) और उससे मोबाइल (Mobile) छीनकर भाग गए। मामले की जांच एसआई गोपाल सिंह (SI Gopal Singh) कर रहे है। गौतम नगर थाना पुलिस ने इस मामले में चाकू मारकर लूट करने का प्रकरण 379/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों का पता लगाने सीसीटीवी खंगाले गए हैं। लेकिन, अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।