Bhopal News: बेटे ने पिता के सिर पर कांच की बोतल फोड़ी

Share

Bhopal News: मंत्रालय में जॉब करने वाले पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पिता ने पैसे देने से मना किया तो उसके बेटे ने सिर पर कांच की बोतल मारकर उन्हें लहुलूहान कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैै।

खून से लथपथ पिता पर नहीं आया तरस

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार राजकुमार सुरडकर (Rajkumar Suradkar) पिता बबन सुरड़कर उम्र 56 साल प्रियंका नगर में किराये के मकान में रहते हैं। राजकुमार सुरड़कर सतपुड़ा भवन में नौकरी करते है। वे अपने बेटे भूषण सुरडकर (Bhushan Suradkar) के साथ रहते है। हमले की घटना 22 जुलाई की रात ग्यारह बजे हुई। उनके पास आरोपी बेटा भूषण सुरडकर पैसे मांगने पहुंचा। उन्होंने इंकार किया तो वह आगबबूला हो गया। गाली गलौज करते हुए उसने घर में रखी कांच की बोतल उठाकर पिता के सिर पर मार दी। बोतल के वार से राजकुमार सुरड़कर के सिर से खून निकलने लगा। खून से लथपथ पिता पर तरस खाने की बजाय वह धमकाते हुए मौके से भाग गया। जख्मी पिता ने आस—पास लोगों से मदद मांगी जिसके बाद यह मामला कोलार रोड थाना पहुंचा। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ प्रकरण 421/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निर्माणाधीन दुकान के भीतर मृत मिला युवक

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!