Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में सिक्योरिटी गार्ड ही उसे चुराते हुए कैद हुआ, आरोपी को हिरासत में लिया गया

भोपाल। सुभाष नगर से भोपाल एम्स के बीच प्रस्तावित भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro) के जैक चोरी चले गए। निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें सिक्योरिटी गार्ड वारदात करता हुआ दिखाई दिया। भोपाल (Bhopal News) शहर की गौतम नगर थाना पुलिस ने इस मामले में सादा चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है।
सिक्योरिटी गार्ड चोरी करते कैमरे में दिखा
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में राजेश यादव (Rajesh Yadav) पिता हरप्रसाद यादव उम्र 38 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वह बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित नारायण नगर (Narayan Nagar) में किराए से रहता है। वह मूलत: छतरपुर जिले का रहने वाला है। राजेश यादव भोपाल मेट्रो कंपनी (Bhopal Metro Company) में फील्ड आफिसर के पद पर तैनात है। उसने बताया कि 13 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे सुभाष फाटक के पास पड़ी सेट्रींग जैक (Jack) नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में चैक किया तो उसे ले जाता हुआ सिक्योरिटी गार्ड सुधीर पाल (Sudhir Pal) ले जाता हुआ दिखा। ऐसा करते हुए जितेंद्र चौबे (Jitendra Chaubey) ने वीडियो (Video) भी बनाया था। वह नाइट शिफ्ट में भोपाल मेट्रो में जॉब करता है। सुधीर पाल बाइक (Bike) पर जैक ले जा रहा था। पुलिस ने चोरी गए जैक को बरामद कर लिया है। वह लगभग 80 हजार रुपए का है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।