Bhopal Murder News: जानलेवा हमले की बजाय मामूली धाराएं लगाई

Share

Bhopal Murder News: मौत के बाद एफआईआर विवादों में आई तो पूरे थाने ने चुप्पी साधी, अंबेडकर पार्क में महिला मित्र के साथ पहुंचे आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। इस मामले में पुलिस ने गंभीर लापरवाही बरती थी। आरोपी ने दो युवकों पर चाकू के गंभीर वार किए थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर की गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। अब इस हमले में जख्मी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद एफआईआर की असली कलई उजागर हो गई तो पूरे थाने को सांप सूंघ गया। हर कर्मचारी से लेकर अधिकारी मीडिया से बातचीत करने में बचता रहा।

महिला मित्र को लेकर हुआ था विवाद

सूत्रों के अनुसार मामले की जांच एसआई खेत सिंह (SI Khet Singh) के पास थी। हमले में बुरी तरह से बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) निवासी श्याम मौर्य (Shyam Maurya) गंभीर रूप से जख्मी था। उसके सीने और पीठ पर चाकू से फैजान (Faizan) ने वार किया था। उसे गंभीर हालत में भोपाल एम्स अस्पताल (Bhopal AIIMS Hospital) ले जाया गया था। पुलिस ने इस मामले में श्याम मौर्य के दोस्त अजय कुमार (Ajay Kumar) की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण 11 जुलाई की रात साढ़े दस बजे दर्ज किया गया था। जबकि हमले की वारदात दोपहर में साढ़े तीन बजे हुई थी। इलाज के दौरान श्याम मौर्य की 12 जुलाई की सुबह भोपाल एम्स अस्पताल में मौत हो गई। मौत के बाद डीसीपी जोन—2 संजय अग्रवाल (DCP Sanjay Agrawal) समेत कई अन्य अधिकारी बयान देने से बचते रहे। वहीं सूत्रों ने बताया है कि फैजान अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park) में अपनी महिला मित्र के साथ वहां मौजूद था। उसको अजय कुमार और श्याम मौर्य ने फब्ती कस दी थी। जिसको लेकर वहां विवाद हुआ था। इसी विवाद में आरोपी फैजान ने चाकू मार दिया था। हालांकि हमलावर की पहचान कैसे हुई इन सभी बातों को लेकर पुलिस के पास कोई जवाब ही नहीं हैं। मामले की जांच एसआई खेत सिंह करने पहुंचे थे। थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर (TI Awadhesh Singh Tomar) ने बताया कि हमले के बाद हमने धारा डॉक्टरों की रिपोर्ट पर बढ़ाई थी। अब हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो दिन पुरानी बच्चे की लाश मिली

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!