Bhopal News: पत्नी फांसी से उतारकर पारुल अस्पताल ले गई, पुलिस को सुसाइड की वजह पता नहीं चली

भोपाल। निजी वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे फंदे से उतारकर पत्नी अस्पताल ले गई थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की एम पी नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण अभी तक खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
एम पी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 09 जुलाई की दोपहर शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) इलाके में हुई थी। आशीष त्रिपाठी (Ashish Tripathi) पिता अनिल त्रिपाठी उम्र 32 साल वाहन चलाने का काम करता था। थाना प्रभारी जय हिंद शर्मा (TI Jai Hind Sharma) के अनुसार वह ड्रायवरी का काम करता था। उसकी पत्नी रुचि त्रिपाठी (Ruchi Tripathi) सब्जी लेने गई हुई थी। वह जब वापस लौटी तो पति आशीष त्रिपाठी फंदे पर लटका मिला। उसको पारुल अस्पताल (Parul Hospital) लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आशीष त्रिपाठी का एक बच्चा भी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग 17/25 कायम कर लिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह किसी कारण से तनाव में चल रहा था। जिसके बारे में परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही उसका खुलासा हो सकेगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।