Bhopal News: गौतम नगर में आधी रात तांडव

Share

Bhopal News: एक—एक करके तीन वाहनों के कार चकनाचूर, पुलिस बोली पता लगा रहे हैं

Bhopal News
गौतम नगर थाना फाइल फोटो

भोपाल। घरों के बाहर खड़ी तीन कारों के एक व्यक्ति ने एक—एक करके कार से पथराव करके उन्हें चकनाचूर कर दिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि हमने प्रकरण दर्ज कर लिया है अभी दिखा रहे हैं कि हमलावर ने वारदात किन कारणों से अंजाम दिया।

तीन कार के कांच तोड़े

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 06—07 जुलाई की दरमियानी रात हुई थी। घटना नारियलखेड़ा (Nariyalkheda) स्थित भगत सिंह चौराहा के पास शारदा नगर (Sharda Nagar) में हुई। आरोपी अमित ठाकुर उर्फ अम्मू (Amit Thakur@Ammu) है। वह पत्थर मारकर तीन कार के कांच तोड़ते हुए कैमरे में भी कैद हुआ है। तोड़फोड़ में निकुंज राठौर (Nikunj Rathore) पिता श्याम कुमार राठौर उम्र 31 साल की दो कारें बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। निकुंज राठौर जहां रहते हैं वहां उनकी किराना दुकान भी है। इसलिए निगरानी के लिए कैमरे उन्होंने लगा रखे हैं। आरोपी अमित ठाकुर उर्फ अम्मू ने स्कॉर्पियो एमपी—04—जेडआर—7333 और आई—20 कार (Car) एमपी—04—सीटी—1794 में पत्थर मारकर उसके कांच तोड़ दिए। यह दोनों वाहन निकुंज राठौर के हैं। उनके ही पास अमित चौरसिया (Amit Chaurasia) की कार एमपी—04—सीजेड—8810 का भी कांच आरोपी ने तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण 339/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 08 जुलाई को दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक दशक बाद पति को जेल जाते देख रही पत्नी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!