Bhopal News: परिजनों की तलाश कर रही पुलिस

भोपाल। फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। मृतक के हाथ पर कुछ लिखा हुआ है। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिस कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
हाथ पर बना है दिल
मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार मंगलवारा स्थित कैपिटल होटल (Capital Hotel) के पीछे एक व्यक्ति मृत अवस्था मिला। यह सूचना पुलिस को सलीम कुरैशी (Saleem Qureshi) ने 08 जुलाई की शाम छह बजे दी थी। मरने वाला व्यक्ति का नाम धनीराम धुर्वे (Dhaniram Dhurve) उम्र 42 साल है। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। उसे अक्सर फुटपाथ पर रहते हुए देखा गया था। उसके हाथ पर दिल बना है। जिसमें जेएबीएएनटी लिखा है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले है। मामले की जांच एसआई हरिओम गोस्वामी (SI Hariom Goswami) कर रहे है। मंगलवारा पुलिस ने मर्ग 13/25 कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिको लीगल संस्थान में सुरक्षित रखा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।