Bhopal News: तीन—चार महीने पहले हो गए थे अलग, आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश

भोपाल। लिव इन पार्टनर रहे एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला से मारपीट करके उसके साथ ज्यादती की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र का है। लेकिन, अभी वह अपने ठिकाने से फरार चल रहा है।
पीड़िता ने डायल—100 को कॉल किया
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 06 जुलाई की शाम लगभग छह बजे हुई थी। रविवार होने के कारण पीड़िता घर पर थी। तभी घर पर सनमान सिंह पाल (Sanman Singh Pal) ने आकर दस्तक दी। वह उसको पहले से जानती है। दोनों इससे पहले दो साल तक लिव इन में रहते थे। हालांकि चार महीने पहले दोनों अपनी सहमति से अलग हो गए थे। लेकिन, आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके साथ ज्यादती की। विरोध करने के लिए उसने शोर भी मचाया। लेकिन, आसपास रहने वाले किसी भी व्यक्ति ने आकर सुध नहीं ली। पीड़िता ने डायल—100 को कॉल किया। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने में पहुंचा। मामले की एफआईआर करने एसआई प्रियम्बदा (SI Priyambada) 06—07 जुलाई की रात थाने पहुंची थी। पुलिस को पता चला है कि सनमान सिंह पाल शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र में रहता है जो अभी फरार है। कोलार रोड थाना पुलिस ने प्रकरण 387/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।