Bhopal News: लोडिंग बोलेरो पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Share

Bhopal News: चौबीस घंटे तक पीपुल्स अस्पताल मेें चला इलाज, भतीजे की शिकायत पर दर्ज है दुर्घटना का मामला

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। लोडिंग बोलेरो की टक्कर से जख्मी बाइक सवार की मौत हो गई। वह चौबीस घंटे तक जीवन और मौत से पीपुल्स अस्पताल में जूझता रहा। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। इससे पहले हादसे को लेकर पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया था।

करोद सब्जी मंडी से लौटते समय हुई दुर्घटना

ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 05 जुलाई की सुबह साढ़े दस बजे आरोग्य निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) के पास हुई थी। हादसे के वक्त बाइक (Bike) एमपी—04—क्यूआर—3776 पर खेमचंद्र जाट (Khemchandra Jaat)  पिता सूरज सिंह जाट उम्र 55 साल अपने घर निपानिया जाट जा रहे ​थे। वे निशातपुरा (Nishatpura) स्थित करोद सब्जी मंडी से लौट रहे थे। खेमचंद्र जाट को तेज रफ्तार बोलेरो (Bolero) पिकअप एमपी—04—जीए—5974 के चालक ने टक्कर मार दी थी। इस मामले में पुलिस ने उसी दिन रात को भतीजे भगवान सिंह जाट (Bhagwan Singh Jaat) की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया था। खेमचंद्र जाट को गंभीर हालत में पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) में भर्ती कराया था। उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान 06 जुलाई की सुबह लगभग सवा दस बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। ईटखेड़ी पुलिस ने मर्ग 41/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद वह पूर्व में दर्ज प्रकरण में धारा बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वेलेंटाइन डे से पहले थाने के चक्कर काट रही युवती

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!