Shahjahanpur Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी सवारी वाहनों को टक्कर, 16 की मौत

Share

शाहजहांपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, क्रेन से ट्रक को हटाकर निकाली गई लाशें

टक्कर के बाद पलटा ट्रक

लखनऊ। सम्भल जिले के रौजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने दो यात्री वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहे एक ट्रक ने लखनऊ—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमका चौराहे के पास आगे चल रहे एक टेंपो में टक्कर मार दी जिससे वह खड्ड में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि ट्रक ने आगे चलकर एक सवारी वाहन को भी टक्कर मार दी और बेकाबू होकर उस पर पलट गया। त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में टेम्पो और सवारी गाड़ी पर बैठे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ऑटो बरतारा से सवारियां भरकर शाहजहांपुर (Shahjahanpur Accident) जा रहा था जबकि दूसरा वाहन जंग बहादुर गंज के लिए शाहजहांपुर से सवारियां ले जा रहा था।

त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवाया जिसके बाद बमुश्किल शवों को निकाला जा सका।

उन्होंने बताया कि घटना में पांच अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज कराने की बात कहीं है।

यह भी पढ़ें:   Extramaritial Affair - Love Marriage के तेरह दिन बाद युवती दूसरे युवक के साथ भागी
Don`t copy text!