Bhopal News: ड्यूटी से गायब कर्मचारी को नोटिस भेजा तो की तोड़फोड़

Share

Bhopal News: प्रशासनिक अधिकारी के वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
बैरागढ़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। एनजीओ में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कार में तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचा दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वह संस्थान की तरफ से जारी नोटिस को लेकर नाराज हुआ था।

यह बोलकर धमकाते हुए भागा आरोपी

बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार कृष्ण कांत पुरोहित (Krishna Kant Purohit) पिता भंवरलाल पुरोहित उम्र 64 साल कोलार रोड स्थित अंकित परिसर (Ankit Parisar) में रहते हैं। वे बैरागढ़ में स्थित जीव सेवा संस्थान (Jeev Seva Sansthan) में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी है। यह संस्था समाज सेवा का काम करती है। कृष्ण कांत पुरोहित ने पिछले दिनों ड्रायवरी का काम करने वाले कर्मचारी चरण दास बैरागी (Charan Das Bairagi) पिता तुलसी दास बैरागी को व्हाट्स एप पर नोटिस भेजा था। वह 02 अप्रैल से काम पर नहीं आ रहा था। आरोपी चरणदास बैरागी 22 अप्रैल को बैरागढ़ में स्थित कार्यालय आया। यहां आकर उसने एमपी—04—सीक्यू—8285 में आकर पथराव करने लगा। यह कार (Car)  कृष्णकांत पुरोहित की है। वह गाली—गलौज करते हुए नोटिस देने पर धमका रहा था। आरोपी ने कार के सारे शीशे पत्थर मारकर तोड़ दिए। पुलिस ने इस मामले में 22 अप्रैल की शाम को प्रकरण 115/25 दर्ज कर लिया है। आरोपी बैरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कैलाश नगर (Kailash Nagar) के संत छाया अपार्टमेंट (Sant Chaya Appartment) में रहता है। पुलिस ने उसको घटना और एफआईआर को लेकर नोटिस भेज दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
Don`t copy text!