Bhopal Newsवहां पहुंचे निगम कर्मचारी ने दो व्यक्तियों को रोका तो मारपीट करके फरार हुए, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र की है। हमले में शामिल एक आरोपी का नाम सामने आ गया है। विवाद उस वक्त हुआ जब पार्क में आग लगने पर कर्मचारी वहां पहुंचा। आरोपियों को रोकने पर वहां विवाद की स्थिति बनी थी।
यह है पूरा घटनाक्रम
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार नागेंद्र पटेल (Nagendra Patel) पिता स्वर्गीय हीरालाल पटेल उम्र 48 साल कमला नगर स्थित कोटरा सुल्तानाबाद में रहते हैं। वे उद्यानिकी शाखा में तैनात हैं। उनके पास चूना भट्टी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क (Shyama Prasad Mukherjee Park) की निगरानी का जिम्मा है। इस पार्क में 04 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे आग लग गई थी। यह सूचना उन्हें चौकीदार ने दी थी। वे वहां पहुंचे तो दो युवक उनके पीछे—पीछे पार्क में दाखिल होने लगे। नागेंद्र पटेल ने बताया कि पार्क के भीतर आग लगी है। जनहानि हो सकती है इसलिए वह प्रवेश न करें। यह बात बोलने पर एक आरोपी सुनील यादव (Sunil Yadav) नाम बताते हुए अपना रसूख दिखाने लगा। इसके बाद उसके साथ आए युवक और उसने मिलकर मारपीट शुरु कर दी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 82/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।