जगुआर नहीं दिला रहे थे पापा तो युवक ने नदी में उतार दी 60 लाख की बीएमडब्ल्यू कार

Share

छोटी लगती है बीएमडब्ल्यू (BMW) इसलिए नदी में धकेल दी

कार को नदी से निकालते पुलिसकर्मी

यमुनानगर। हरियाणा से बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं। यहां एक युवक ने रईसी दिखाने की सारी हदें पार कर दी। युवक की जिद है कि उसे जगुआर (jaguar) कार चाहिए। लेकिन उसके पिता राजी नहीं हुए तो युवक ने वो किया जिसे आप सोच भी नहीं सकते। जगुआर कार नहीं मिली तो युवक ने अपनी 60 लाख रुपए बीएमडब्ल्यू (BMW) कार को नदी में उतार दिया।

यह भी पढ़ेः 40 साल से एमपी की पुलिस ढूंढ़ रहीं है जिसे, वो डकैती का आरोपी यूपी में कर रहा प्रोफेसरी

मामला यमुनानगर का हैं। मुकरमपुर में शनिवार को युवक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नदी में धकेल दिया। पुलिस ने जब उससे कारण पूछा तो उसने बड़ा ही अजीब तर्क दिया। उसने कहा कि ये बीएमडब्ल्यू (BMW) कार उसके लिए छोटी है। इसलिए वो जगुआर ((jaguar)) कार लेना चाहता है। लेकिन उसके पिता दिला नहीं रहे। लिहाजा वो अब बीएमडब्ल्यू (BMW) कार भी नहीं रखना चाहता।

पुलिस ने युवक के परिजन से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसलिए उसे जगुआर कार भी नहीं दिलाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। बड़ी जहोद्दत के बाद कार को नदी से बाहर निकाला गया है।

यह भी पढ़ें:   Delhi Crime: नशे के ओवरडोज से महिला डॉक्टर की मौत, पति ने दिया था डोज
Don`t copy text!