Bus Accident : यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस ड्राइवर की झपकी ने लील ली 29 लोगों की जान

Share

चार फीट की रैलिंग तोड़कर 30 फीट गहरे नाले में गिरी बस

नाले में गिरी बस

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक दर्दनाक हादसे (Bus Accident)  में 29 लोगों की मौत हो गई। हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ। लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस एक 30 फीट गहरे नाले में गिर गई। बस में सवार। 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 18 लोग घायल हुए है। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बस से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया है। ये दर्दनाक हादसा (Bus Accident) सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गई थी।

जानकारी के मुताबिक अवध डिपो की रोडवेज बस आलमबाग बस स्टैंड से रविवार रात करीब 10 बजे रवाना हुई थी। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। ज्यादातर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। बस लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए इनर रिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंची थी। बताया गया कि यमुना एक्सप्रेस वे पर 4 किलोमीटर चलने के बाद ही ड्राइवर को झपकी आ गई। बस चार फीट ऊंची रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी।

लाशों को निकालते ग्रामीण

डीएम एनजी रवि कुमार के मुताबिक ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ। नाले में गिरते वक्त बस पलट गई। जिसके कारण बस की छत और सीट्स के बीच दबकर यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त लगभग सभी यात्री सो रहे थे। बस जैसे ही रैलिंग से टकराई एक धमाके की आवाज हुई। और वो नाले में गिर गई।

 

यह भी पढ़ें:   UP Murder: सौतेले पिता ने बच्ची का गला रेंता

रैलिंग से टकराने और नाले में गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद घायलों को रेस्क्यू किया गया। जेसीबी मशीन और क्रेन करीब डेढ़ घंटे में मौके पर पहुंची। बस को सीधा किया गया, तब कहीं लाशों को बाहर निकाला जा सका।

इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआंवजा दिए जाने का ऐलान किया है। वहीं उपमुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को मौके पर भेजा है। ताकि घटना की मुख्य वजह पहचानी जा सके।

Don`t copy text!