Computer Baba : सांप्रदायिक भावना भड़काने का आरोप, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

Share

बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ भी हो चुकी है कार्रवाई

कंप्यूटर बाबा

भोपाल। लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के प्रचार में जुटे कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी ने कंप्यूटर बाबा (Computer Baba) पर सांप्रदायिक भावनाए भड़काने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद ईसी ने कंप्यूटर बाबा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब-तलब किया है।

दिग्विजय सिंह की जीत के लिए कंप्यूटर बाबा (Computer Baba)भोपाल में हट योग भी कर रहे है। उन्होंने सैफिया कॉलेज मैदान में 2 हजार साधु-संतों के साथ हवन किया था। बुधवार को कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में एक रैली भी निकाली गई थी।

इससे पहले चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भी कार्रवाई कर चुका है। बाबरी विध्वंस पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में प्रज्ञा ठाकुर के प्रचार पर तीन दिन की रोक लगा दी गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: एसबीआई के अफसरों की खामोशी को क्लीनचिट नहीं दी जा सकती
Don`t copy text!