वीडियो: खाली कुर्सियों के फोटो खींचे, तो भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ता, कर दी पत्रकार की पिटाई

Share

पत्रकार को पीटते कांग्रेस कार्यकर्ता 
तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक फोटो जर्नलिस्ट को पीटने का मामला सामने आया है। विरुधुनगर में पार्टी की एक सार्वजनिक रैली में खाली कुर्सियों की फोटो खींचने को लेकर कथित तौर पर पत्रकार की पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि पत्रकार रैली में खाली कुर्सियों की फोटो खींच रहा था तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वहां काफी देर तर ड्रामा होता रहा।


तमिलनाडु में यह घटना कांग्रेस की एक रैली के वक्त हुई। घटना शनिवार 6 अप्रैल की है। एक वीकली मैगजीन के पत्रकार ने खाली कुर्सियों की फोटो ली तो कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फोटो जर्नलिस्ट एम मुथुराज के हाथ से कैमरा छीनने की कोशिश भी की।

हाथापाई के दौरान अन्य पत्रकार मौके पर पहुंचे और मुथुराज को छुड़ाया। इसके बाद मुथुराज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया उधर, भाजपा के नेता एसजी सूर्या ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर टिप्पणी करते हुए उन्हें गुंडा करार दिया।  मुथुराज ने मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Maharashtra Co-operative bank scam: एनसीपी नेता अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं रुकेगी जांच
Don`t copy text!