Bhopal Crime: जेसीबी मशीन फोड़ी, लाठी—डंडों से पीटा

Share

खेत पर मेड़ उखाड़ने पर हुए विवाद के बाद तनाव

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) जेसीबी मशीन से मेड़ उखाड़ रहे एक व्यक्ति से नाराज ग्रामीणों ने जमकर उत्पात (Bhopal Attack Case) मचाया। आरोपियों ने जहां जेसीबी तोड़—फोड़ दी वहीं एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट (Bhopal Beaten Case) दिया। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना इलाके का है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके अलावा पुलिस ने मारपीट के अन्य मुकदमे भी दर्ज किए हैं।

बैरसिया पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना खजुरिया रामदास गांव की है। यह विवाद सोमवार रात 9 बजे शुरु हुआ था। खेत पर माधव सिंह पिता प्रीतम सिंह उम्र 29 साल जेसीबी मशीन से मेड़ तोड़ रहा था। यह देखकर आरोपी जुगलराज दांगी, सुरेश और अनिकेत वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मेड़ तोड़ने से खेत की सीमा समझ नहीं आएगी। ऐसा करने से उन्होंने जब रोका तो वहां बवाल हो गया। आरोपियों ने  माधव सिंह को पीटा फिर जेसीबी मशीन को तोड़कर भाग गए। इसी तरह बैरसिया थाना पुलिस ने एक अन्य मारपीट का मामला दर्ज किया है। घटना गल्ला मंडी की है। यहां गोलू साहू की शिकायत पर कामता प्रसाद साहू कके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों में विवाद ग्राहकों को बुलाने पर हुआ था। इधर, नजीराबाद पुलिस ने बाक्सी गांव निवासी माधव सिंह गौर की शिकायत पर मुकेश गौर, उसके चाचा बालमुंकुद, मुकेश की मां रामकुंवर बाई और पिता छोटेराम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों परिवारों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी। इसमें माधव के बेटे भगवान सिंह से मारपीट हुई थी। इस मामले में बाल मुकुंद ने एफआईआर दर्ज कराई थी। ताजा मामला उसी मारपीट के बदले में हमले का है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal NIFT News: खाली हॉस्टल में वार्डन को रहने किया मजबूर

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!