Bhopal Murder News: एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते वक्त आखिरी सांस लेने से पहले भाईयों को बताए हमलावरों के नाम

भोपाल। चाकू से गोदकर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। हत्याकांड के पीछे अभी ठोस वजह सामने आना बाकी है। इस वारदात की जांच भोपाल (Bhopal Murder News) शहर की कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। हमलावरों में अभी तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने हत्या का प्रकरण उनके खिलाफ दर्ज कर लिया है।
पेट और आंख के पास किये चाकू से वार
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार शुभम यादव (Shubham Yadav) पिता मोर सिंह यादव उम्र 23 साल यहां सौरव नगर बस्ती में रहता है। वह ड्रायवरी का काम करता था। शुभम यादव बंजारी के पास स्थित नुक्कड़ टी स्टाल (Nukad Tea Stall) के पास 27 जुलाई की रात लगभग साढ़े दस बजे वहां गया था। उसे आरोपी भूपेंद्र मालवीय (Bhupendra Malviya) , आकाश गिन्नारे (Akash Ginnare) और गोलू मालवीय (Golu Malviya) मिले। उन्होंने चाकू से पेट और आंख के पास चाकू से कई वार किए। उसे गंभीर हालत में उसका भाई नरेंद्र यादव जेके अस्पताल (JK Hospital) ले गया था। वह जब उसे अस्पताल ले जा रहा था तब उसने हमलावरों का नाम उसने भाई को बताया था। डॉक्टरों ने उसे चैक किया तो उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। शुभम यादव मूलत: सीहोर (Sehore) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि भूपेंद्र मालवीय उसकी बस्ती के पास रहता था। कुछ दिनों पूर्व उसका विवाद किसी बात को लेकर हुआ था। यह मामला उस वक्त थाने नहीं पहुंचा था। उसी विवाद के चलते यह निर्मम हत्या की गई है। कोलार रोड पुलिस ने मर्ग 72/25 कायम करने के बाद हत्या का प्रकरण 432/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई पप्पू कटियार (SI Pappu Katiyar) कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी संजय सिंह सोनी (TI Sanjay Singh Soni) भी स्थिति साफ नहीं कर सके। दोनों अधिकारियों के मोबाइल फोन बंद थे। मामले की पुष्टि एसीपी अंजली रघुवंशी (ACP Anjali Raghuvanshi) ने की है। शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में स्थित गांधी मेडिको लीगल संस्थान भेज दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।