Bhopal News: पत्नी की दर्दभरी कहानी सुनकर पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के खिलाफ दर्ज किया प्रताड़ना का मुकदमा

भोपाल। रेलवे के एक कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया है। वह जुआ—सट्टा खेलने का आदी है। उसकी हरकतों से पत्नी परेशान रहती थी। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र का है। इसी बीच उसे क्षय रोग हो गया। इसके बावजूद पति की हरकतें बंद नहीं हुई। जिस कारण उसे पुलिस थाने में जाकर मदद मांगनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जुआ—सट्टा खेलने का है आदि पति
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 33 साल है। उसकी 2015 में नीरज रैकवार (Neeraj Raikwar) के साथ शादी हुई थी। वह रेलवे में जॉब करता है। पीड़िता का छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र में मायका भी है। पति को जुआ—सट्टा खेलने की बुरी लत है। उसने यह जानते हुए कि पत्नी को क्षय रोग हो गया है। इसके बावजूद उसके जेवरात गिरवी रखकर उससे जुआ—सट्टा खेलने में उड़ा दिए। इस बात का विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की थी। जिस कारण तंग आकर उसने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 155/25 दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।