Bhopal News: देवरानी की मां-बहन ने पटक-पटककर पीटा और मोबाइल तोड़ा

भोपाल। तीज पर्व वाले दिन एक महिला को उसकी देवरानी की मां और उसकी दो बहनों ने किचन में पटक-पटककर उसको अधमरा कर दिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई है। हमले के पीछे अभी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
मारपीट से बेहोश हुई महिला
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार मारपीट की वारदात 28 अगस्त की रात दस बजे हुई थी। हमले में सपना चौहान (Sapna Chauhan) पति रवीन्द्र चौहान उम्र 30 साल जख्मी हुई थी। वह शिव नगर (Shiv Nagar) कॉलोनी में रहती है। सपना चौहान ने पुलिस को बताया कि देवरानी रूचिका चौहान (Ruchika Chauhan) कैंसर अस्पताल में भर्ती है। उसको क्षय रोग और दिल की बीमारी है। घटना वाले दिन उसका देवर शैलेंद्र चौहान (Shailendra Chauhan) घर लौटा। उसके साथ बच्ची भी थी। तभी वहां देवरानी की मां लता, उसकी दो बहने मनीषा और गुडिया आ गई। वह किचन में चाय बनाने चली गई। उस दिन तीज का पर्व भी था। इसलिए रात एक बजे वह चाय बना रही थी। तभी मां-बेटी भीतर घुसी और उसे पटक-पटककर बुरी तरह से उसे पीट दिया। उन्होंने सपना चौहान का मोबाइल (Mobile) भी तोड़ दिया। मारपीट में वह बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश हो गई थी। वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने 28 अगस्त को थाने पहुंची थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।