Bhopal News: आहट पाकर घर में मौजूद किशोरी ने उसे दबोचकर पुलिस को सौंपा

भोपाल। महिला ने एक मकान में सेंध लगा दी। घर में मौजूद बालिका ने आहट पाकर धैर्य नहीं खोया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। उसने महिला को भीतर आने दिया। इसके बाद उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ली गई महिला से पूछताछ शुरु कर दी है।
किचन के रास्ते घर में घुसना चाहती थी महिला
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 27 जनवरी की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। थाने में शिकायत गुड्डी बी खान (Guddi Bee Khan) पति मुख्तार खान उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। वे ग्राम अरवलिया में लक्ष्मण सिंह ठाकुर (Laxman Singh Thakur) के मकान में किराए से रहती हैं। घटना के वक्त वह पारिवारिक काम से करोद गई थी। घर में उनकी बेटी मेसरा थी। महिला ने किचन के रास्ते घर में घुसने के लिए सेंध लगाई थी। जिसे मेसरा ने दबोचकर मकान मालिक को बुलाया था। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। उसने पूछताछ में अपना नाम रानू उर्फ सोनाली पारदी (Ranu@Sonali Pardi) पति जसवीर पारदी काला पीपल निवासी बताया है। ईटखेड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण 49/26 दर्ज कर लिया है। रानू उर्फ सोनाली पारदी के खिलाफ पूर्व में दर्ज प्रकरणों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।