Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, परिजनों के बयान पर टिकी हुई हैं जांच

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान बजरंग दल नेता की पत्नी समेत दो व्यक्तियों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड और मिसरोद थाना क्षेत्र की हैं। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए मामले की जांच अब परिजनों के बयानों पर टिकी हुई हैं।
दिल की बीमारी का चल रहा था इलाज
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार बबली राठौर (Babli Rathore) पति कमलेश राठौर उम्र 38 साल गृहणी थी। वह डी—सेक्टर में दो बेटों के साथ रहती थीं। पति कमलेश राठौर (Kamlesh Ratore) प्रॉपर्टी डीलिंग के अलावा बजरंग दल (Bajrang Dal) के नेता भी है। 17 जनवरी को बबली राठौर का शव फांसी के फंदे पर पंखे से लटका मिला। उसे फंदे से उतारकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 0016/26 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष को सूचित कर दिया गया है। अभी तक कोई तथ्य नहीं मिले हैं जिससे खुदकुशी की वजह साफ हो सके।इधर, मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलोनी (ShriRam Colony) में खुदकुशी की घटना हुई। यहां किराए का कमरा लेकर विशाल सिंह (Vishal Singh) पिता गजराज सिंह उम्र 22 साल रहते थे। उनके साथ बड़े भाई प्रीतम सिंह (Preetam Singh) भी रहते थे। परिवार मूलत: सलामतपुर (Salamatpur) के रहने वाले हैं। विशाल सिंह मिसरोद स्थित सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल (Sagar Multi Speciality Hospital) की कैंटीन में नौकरी करता था। उसका 17 जनवरी को फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। मिसरोद पुलिस ने मर्ग 05/26 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसे दिल की बीमारी थी। जिसका परिजन इलाज भी करा रहे थे। इसके अलावा पिछले पांच दिनों से वह नौकरी पर भी नहीं जा रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।