Bhopal News: दोनों पक्षों के खिलाफ एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। हाऊसिंग सोसायटी में बिजली काटने को लेकर बवाल हो गया। दो गुट आमने-सामने हो गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। एक गुट सोसायटी के पदाधिकारियों का था। पुलिस ने इस मामले में मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
पत्थर उठाकर सिर पर मारा
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार प्रताप चंद्र जाटव पिता स्वर्गीय कालूराम जाटव उम्र 47 साल द्वारिका धाम सोसायटी (Dwarika Dham Society) में रहते हैं। वे द सेनरॉक पब्लिक स्कूल (The Senrock Public School) में टीचर हैं। वे दोस्त से मुलाकात करने करोद गए थे। तभी पत्नी रेणु जाटव (Renu Jatav) ने घर का बिजली कनेक्शन काटने की जानकारी उन्हेंं दी। वह फोन करके सोसाायटी के अन्य लोगों को इस फैसले के विरोध में आवाज उठाने के लिए बोल रहे थे। तभी एके द्विवेदी (AK Diwedi) के साथ उनका विवाद हो गया। पूर्व में भी यह दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। प्रताप चंद्र जाटव (Pratap Chandra Jatav) का आरोप है कि उन्होंने पत्थर उठाकर सिर पर मारा। बीच बचाव करने आई पत्नी भी जख्मी हुई। हमले में उनका साथ दीपक दांगी (Deepak Dangi) ने भी दिया था। उन्होंने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष की तरफ से थाने में दीपक दांगी पिता ईश्वर सिंह दांगी उम्र 47 साल ने प्रकरण दर्ज कराया। वे भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी का बिल जमा नहीं करने पर लगभग 50 मकानों के कनेक्शन काटे गए थे। यह फैसला सोसायटी के अध्यक्ष आरके चतुर्वेदी (RK Chaturvedi) की अनुशंसा पर लिया गया था। इसी बात से नाराज आरोपी प्रताप जाटव नशे की हालत में आया। वहां मौजूद एके द्विवेदी ने बिजली काटने की वजह बताई तो उसने बैल्ट निकालकर उन्हें पीटना शुरु कर दिया। दीपक दांगी बीच-बचाव करने गए तो उन्हें भी आंख के पास बैल्ट (Belt) का वार लग गया। हमले में दो अन्य व्यक्ति भी जख्मी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।