Bhopal News: कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे की रिमांड अवधि हो रही समाप्त

भोपाल। एमडी ड्रग्स तस्करी और हथियारों की बिक्री मामले से सुर्खियों में आए शारिक अहमद के भाई और भतीजे को जेल भेज दिया गया है। दोनों को विशेष निगरानी में अलग-अलग बैरक में रखा गया है। इधर, भोपाल (Bhopal News) शहर के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के पूर्व पार्षद की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है। जिसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच की तरफ से नया खुलासा करने की अटकलें हैं।
सात प्रकरण हो चुके हैं दर्ज
जानकारी के अनुसार बुधवारा (Budhwara) निवासी यासीन अहमद (Yasin Ahemad) को ड्रग्स तस्करी मामले में पकड़ा गया था। उसका नाम फरवरी, 2025 में गिरफ्तार आरोपी ने बताया था। जिसके बाद से प्रकरण में छानबीन की जा रही थी। यासीन अहमद के खिलाफ अब तक सात प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इसमें दो युवतियों ने ज्यादती और एक युवती ने छेड़छाड़ का दर्ज कराया है। उसके मोबाइल से क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सैंकड़ों वीडियो (Video) बरामद हुए थे। इधर, उसके चाचा शाहवर अहमद (Shahwar Ahemad) की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गांधी नगर स्थित केंद्रीय जेल में दोनों आरोपी अलग-अलग बैरक में रखे गए हैं।वहीं यासीन अहमद के मोबाइल (Mobile) से बरामद चैट के आधार पर कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी (Anshul Singh@Bhuri) को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। उससे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी को 04 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा। इधर, एमडी ड्रग्स (MD Drugs) मामले में एक अन्य संदेही मुकेश ठाकुर (Mukesh Thakur) का नाम सामने आ रहा है। उसको पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन, वह क्राइम ब्रांच ही नहीं पहुंचा है। पुलिस के अनुसार इस ड्रग्स तस्करी और ज्यादती के रैकेट से जुड़े विषय पर सोमवार को भोपाल क्राइम ब्रांच कुछ जानकारी उजागर करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस विषय को अभी तक गोपनीय बनाया गया है।
नाईट पार्टियों में क्राइम ब्रांच की निगरानी बढ़ी
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।