Bhopal Loot: जेवर दोगुना करने का लालच देकर की लूट

Share

भोपाल पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला

Bhopal Loot
सांकेतिक​ चित्र

भोपाल। जादू दिखाकर पहने हुए जेवरात दोगुने करने का झांसा (Bhopal Robbery) देकर एक महिला को दो बदमाशों ने लूट (Bhopal Loot) लिया। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने न तो जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है और न ही लूट (Bhopal Stolen) का। पुलिस का दावा है कि घटना चोरी की है इसलिए यह धारा लगाई है। पुलिस संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ करने का प्रयास कर रही है।

तलैया पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि 50 साल की रूपवती महिला ने मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि वह कोटरा सुलतानाबाद में उसके परिवार के साथ रहती है। उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं। इसी कारण वह पातरा रोड़ तलैया फुटपाथ में पापड़ बेचने का काम करती है। रोज की जो भी कमाई होती है। उससे ही उसका घर खर्च चलता है। आए दिन उसकी अलग—अलग लोगों से उसकी पहचान होती है। घटना (Bhopal Hindi News) वाली सुबह वह रोज की तरह घर से पापड़ बेचने के लिए निकली थी। उसी दौरान करीब शाम करीब 7:30 के आसपास उसके पास दो युवक आकर बैठे थे। वह आपस में किसी भी सामान को दो गुना करने की बात कर रहे थे। कुछ देर तक महिला दोनों की बात सुनती रही। अचानक महिला ने हिम्मत करके दोनों से उस बारे में बात की। तभी एक दोस्त ने दूसरे की तरफ इशारा करते हुए कहा की इसे भी जादू—टोना करना आता है। यह हर सामान को दोगुना कर सकता है। महिला को पहले दोनोें की बात पर भरोसा नहीं हुआ। दोनों ने महिला को झांसा देकर यह बोला की वह विश्वास दिलाने के लिए उसके पहने हुए जेवर उतारकर दे। कुछ देर के लिए आंखें बंद करें। महिला दोनों की बातों में आकर गले में पहना हुआ मंगलसूत्र और कान के बाले उतार कर दे देती है। जैसे ही वह आंखें बंद करने के बाद खोलती है तो दोनों मौके से फरार हो जाते है। जिसके बाद महिला तलैया थाने पहुंचकर दोनों अज्ञात अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: क्लब ने अपना नाम बदला पर कारनामे वही पुराने

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!