Bhopal News: गुमशुदगी के बाद पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपियों के संबंध में सुराग नहीं

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो नाबालिगों को अगवा कर ले जाने की घटनाएं हुई है। इस संबंध में भोपाल (Bhopal News) शहर के पुलिस थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच चूना भट्टी और छोला मंदिर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को दोनों ही मामलों में किसी तरह का सुराग बालिकाओं के संबंध में अभी तक नहीं लग सका है।
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग
पुलिस के अनुसार चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग 12 सितंबर की सुबह सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। जिसके बाद जांच में पुलिस को संदिग्ध तथ्य पता चले हैं। जिसमें पुलिस ने 13 सितंबर की दोपहर दो बजे अपहरण का प्रकरण 209/25 दर्ज कर लिया है। इसी तरह छोला मंदिर (Chola Mandir) थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग लापता है। वह भी 12 सितंबर को गायब हुई थी। दोनों नाबालिग स्कूल में पढ़ती हैं। परिजन एक व्यक्ति पर संदेह जताया है। जिसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। छोला मंदिर थाना पुलिस ने प्रकरण 500/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।