Bhopal News: तेज रफ्तार ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचला

Share

Bhopal News: ढ़ाई दर्जन भेड़ों की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर रुप से जख्मी

Bhopal News
परवलिया सड़क थाना, जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार ट्रक भेड़ों के एक झुंड में चढ़ गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुई है। जिस कारण ढ़ाई दर्जन भेड़ों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन भेड़ गंभीर रुप से जख्मी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर नहीं देख सके

परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना ग्राम मुबारकपुर (Mubarakpur) के पास बायपास पर महादेव ढ़ाबे (Mahadev Dhaba) के सामने हुई थी। यह भीषण दुर्घटना 26 जनवरी की शाम लगभग साढ़े चार बजे हुई। जख्मी भेड़ों को पशु चिकित्सालय में पहुंचाया गया है। जबकि मृत भेड़ों को नगर निगम (Nagar Nigam) के वाहनों की मदद से पीएम के बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। थाने में 27 जनवरी को आदाराम रेबारिया  पिता खेताराम रेबारियो उम्र 40 साल ने प्रकरण 22/26 दर्ज कराया है। वह मूलत: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले के भद्राजून थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आदाराम रेबारिया (Adaram Rebaria) की टोली भोपाल के आस-पास भेड़ों (Sheep) का झुंड लेकर चल रही थी। उसके साथ भेड़ को ले जाने के लिए साथ में उनका भाई रणछोड़ रेबारियो भी साथ में थे। दोनों भाई अशिक्षित होने के चलते वे टक्कर मारने वाले ट्रक (Truck) का नंबर नहीं देख सके। परवलिया सड़क पुलिस इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों को तलाश रही है। जिनकी मदद से आरोपी वाहन चालक का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: डीसीपी कोर्ट में एफडी देने वाला मुख्य षडयंत्रकारी फरार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!