Bhopal News: ट्रक के क्लीनर की करंट से झुलसकर मौत

Share

Bhopal News: विश्राम करने के लिए कपड़े धोने के बाद सुखाते वक्त हुआ हादसा

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ट्रक क्लीनर की करंट की चपेट में आने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट से झुलसकर मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।

कपड़े सुखाते समय हुआ हादसा

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को धीरु ढ़ाबा (Dheeru Dhaba) के पास ट्रक (Truck) आकर रुका था। इसमें देव किशन (Dev Kishan) पिता पप्पू उम्र 23 साल क्लीनर का काम करता था। वह नहाने के बाद कपड़े सुखा रहा था। तभी वह 33 किलोवाट की लाइन से उसका शरीर टच हो गया। उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया था। वह राजस्थान (Rajasthan) के चित्तोडगढ़ जिले का रहने वाला है। इलाज के दौरान देवकिशन की 02 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे मौत हो गई। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मर्ग 30/25 कायम कर लिया है। इधर, ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र स्थित गोया कॉलोनी (Goya Colony) में करंट से झुलसकर पप्पू सहरिया (Papppu Saharia) पिता बाबूलाल सहरिया उम्र 20 साल की मौत हो गई। वह गोया कॉलोनी में ही रहता था। पप्पू सहरिया एक निर्माणाधीन मकान में झुलसा है। घटना स्थल को लेकर दो तथ्य अभी सामने आए हैं। कुछ लोगों ने बताया है कि वह काम कर रहा था। जबकि दूसरी जानकारी यह दी जा रही है कि जिसका मकान है वह उसका रिश्तेदार हैं। ईटखेड़ी थाना पुलिस ने मर्ग 48/25 कायम कर लिया है। ईटखेड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में 50 लाख रुपए के वाहन चोरी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!