Bhopal News: वाहन चैकिंग के दौरान अभद्रता

Share

Bhopal News: सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
भोपाल यातायात पुलिस—फाइल फोटो

भोपाल। वाहन चैकिंग के दौरान यातायात कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर की कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक और उसके साथी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। इससे पहले जब वाहन रोका गया तो आरोपियों ने उसे चढ़ाने का प्रयास किया था।

अधिकारी और कर्मचारी के साथ की गाली-गलौच

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार अनुज तिवारी (Anuj Tiwari) पुत्र रामबाबू तिवारी उम्र 28 साल आरक्षक हैं और यातायात थाना (Traffic Police Station)  भोपाल में पदस्थ हैं। 27 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे वह एएसआई प्रभुदयाल (ASI Prabhu Dayal) , आरक्षक सूरज उपाध्याय (Con Suraj Upadhyay) के साथ कोहेफिजा तिराहा कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक बोलेरो (Bolero) गाड़ी तेज रफ्तार में आती दिखी। उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। जिस कारण उसे रोकने के लिए सामने पुलिस कर्मी पहुंचे तो उन्हें वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। वाहन चालक सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था। पुलिसकर्मियों ने कागजात मांगे तो मालूम हुआ कि वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। चालक से यातायात नियम तोड़ने और ओवर स्पीड गाड़ी चलाने के कारण चालानी कार्रवाई बोली तो वह और उसके साथी अनस ने आरक्षक और उसके अधिकारी व कर्मचारी के साथ गाली-गलौच कर अभद्रता कर दी। इसके बाद आरोपी वाहन चालक बिना चालान भरे वहां से भाग गए। पुलिस आरक्षक ने इस मामले में शिकायत की थी। कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण 589/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ब्रिज बना रही कंपनी के लोहे का सरिया सिक्यारिेटी गार्ड पर गिरा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!