Bhopal News: आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को दबोचा

Share

Bhopal News: डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा नकदी बरामद, जुआरियों के लिए अड्डा चलाने वाला मुख्य आरोपी मौका पाते ही भागा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जुए के एक अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी है। यहां से भोपाल (Bhopal News) शहर की टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख 63 हजार रुपए की रकम भी मिली है। जुए का अड्डा चलाने वाला मुख्य आरोपी धरपकड़ के दौरान भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार आरोपियों में चार नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं।

आरोपियों के कब्जे से एक लाख से अधिक रकम मिली

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार 17—18 अगस्त को वसुंधरा कॉलोनी (Vasundhra Colony) के पास गली में जुआ चल रहा था। यह अड्डा एजाज उर्फ वकील (Ejaz @ Vakil) चला रहा था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी। वहां से निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संजीव कुमार जैन (Sanjeev Kumar Jain) पिता स्वर्गीय कोमल चंद्र जैन उम्र 41 साल, मोहम्मद अशरफ अली (Mohammed Ashraf Ali) पिता मोहम्मद इकराम (Mohammed Iqram) उम्र 44 साल, नर्मदापुरम स्थित गुरु कॉलोनी (Guru Colony) निवासी तहार सिंह  राजपूत (Tahar Singh Rajput) पिता महेंद्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल, नर्मदापुरम जिले के अंकिता नगर (Ankita Nagar) निवासी मनीष चौरे (Manish Chaure) पिता धनराज चौरे उम्र 33 साल, नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सुहागपुर (Suhagpur) निवासी रोशन गौर (Roahan Gaur) पिता स्वर्गीय उदल सिंह गौर उम्र 30 साल, नर्मदापुरम के कालिका नगर (Kalika Nagar)  निवासी विवेक शर्मा (Vivek Sharma) पिता वियावान शर्मा उम्र 42 साल और नर्मदापुरम जिले के ही नादेड में रहने वाले संदीप शर्मा (Sandeepp Sharma) पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया गया। संदीप शर्मा फिलहाल बागसेवनिया (Bagsewania) थाना क्षेत्र में रहता है। मोहम्मद अशरफ अली के खिलाफ जुआ एक्ट और मारपीट के चार प्रकरण पहले से दर्ज है। वहीं संजीव जैन चार बार जुआ खेलते हुए पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद रकम को जब्त कर लिया है। अभी इस मामले में एजाज की तलाश है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News:  भाई के आते ही खुला उसके साथ हो रही हरकत का राज

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!