Bhopal News: दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: युवकों को पेट में चाकू घोंपा,हमलावरों की पहचान होना बाकी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू मारकर तीन व्यक्तियों को लहुलूहान कर दिया गया है। दो युवकों के पेट में चाकू लगा है। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस को अभी तक हमलावरों की पहचान करने में कामयाबी नहीं मिली है।

लघुशंका करते समय हुआ था विवाद

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) पिता राजीव शर्मा उम्र 25 साल मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी स्थित विनय गृह निर्माण सोसायटी (Vinay Griha Nirman Society) में रहता है। वह 06—07 सितंबर की रात अपने दोस्त शुभम बैरागी (Shubham Bairagi) को छोड़ने दानिश नगर (Danish Nagar) जा रहा था। कार्तिक शर्मा का परिवार किसानी का काम करता है। वह जब बागमुगालिया कलारी के पास पहुंचे तो दोनों दोस्त लघुशंका करने रूक गए। तभी नशे में धुत आरोपी आए और उनसे गाली-गलौज करने लगे। बीच-बचाव करते वक्त कार्तिक शर्मा और उसके दोस्त शुभम बैरागी को पेट में चाकू लग गया। घटना के वक्त उसके साथ दो अन्य दोस्त दीपेंद्र रघुवंशी और आयुष प्रकाश भी थे। मारपीट के वक्त वहां भारी भीड़ लगी थी। सभी लोग वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे लेकिन किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया। घायलों को सकलेचा अस्पताल (Saklecha Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 537/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लड़के को अगवा कर कराई जबरिया शादी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!