Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे को देखकर बहन को थाने भेजा

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत करीब एक लाख रुपए का माल बटोरा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। चोरों ने एक सूने घर को अपना निशाना बनाया। यह वारदात उस वक्त हुई है जब पीएम विजिट को देखते हुए पुलिस चौकसी बरतने का दावा कर रही है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। मकान में घुसकर चोर अलमारी में रखे करीब एक लाख रुपए के जेवरात ले गए हैं। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घर मालिक ने देखी थी। जिसके बाद उन्होंने बहन को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचाया।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) पति ऋषिकेश शर्मा उम्र 38 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वे अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) स्थित तिरूपति हाईटेक कॉलोनी (Tirupati Hi-Tech Colony) में रहती है। वह घरेलू काम करती है। उनके भाई का पिपलानी स्थित बालाजी नगर (Balaji Nagar) में मकान है। वह पत्नी को लेने दिल्ली गया हुआ है। 25 मई की सुबह उसने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे थे। उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। उसे शक हुआ और उसने बहन प्रियंका शर्मा को घर भेजा। उसे मकान का ताला टूटा दिखा। जिसके बाद थाने को खबर दी गई। मामले की जांच एएसआई अरविंद सिंह (ASI Arvind Singh) कर रहे है। पिपलानी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 359/25 दर्ज कर लिया है। वारदात करने वाले संदेही कैमरे में कैद हुए है। जिनके संबंध में पुलिस की तरफ से पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot: युवक का मोबाईल छीना, शहर में लुटेरों का आतंक बरकरार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!