Bhopal News: पीएम से जिन डिप्टी कलेक्टर को छह महीने पूर्व पुरस्कार मिला उन्हें एफआईआर दर्ज कराने थाने में करना पड़ा इंतजार

Share

Bhopal News: रेवेन्यू डिर्पाटमेंट के लिए सेवा देने वाले स्टेट सर्विस के दंपति को मिला पुलिस से बुरा अनुभव, घर में सेंध लगाकर चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 11 लाख रुपए का माल बटोर ले गए

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के लिए सायबर तहसील मामले में नवाचार करने वाले मध्य प्रदेश को पुरस्कार दिया था। यह पुरस्कार 25 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली में मिला था। उस टीम में रेवेन्यू डिर्पाटमेंट (Revenue Department) की डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह वामनकर भी थी। उनके चार इमली में स्थित सरकारी आवास में चोरों ने सेंध लगा दी। वे भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाने पहुंची तो उनकी आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को चौबीस घंटे लग गए।

पूरा परिवार ईलाज के लिये गया था केरल

जानकारी के अनुसार उनके आवास से सोने के चार मंगलसूत्र, रिंग, बाली, तीन चेन, एक दर्जन कंगन, पांच ईयर रिंग, चार चूड़ी, ब्रेसलेट, मांग टीका, चांदी की चार पायल, चांदी की बिछिया 20, चांदी के कंगन 10, चांदी के दस सिक्के, टाईटन की चार पुुरुष हाथ घड़ी और चार महिला की हाथ घड़ी शामिल है वह चोरी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी गया माल करीब 11 लाख रुपए से ज्यादा का है। वारदात चार ईमली (Chaar Imli) में स्थित ई-8/11 में हुई थी। इस मकान में अलका सिंह वामनकर (Alka Singh Wamankar)  और उनके पति मिथिलेश वामनकर (Mithilesh Wamankar) रहते हैं। दोनों राजस्व विभाग में डिप्टी कलेक्टर हैं। मिथिलेश वामनकर कुछ दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे। इसलिए पत्नी अलका सिंह वामनकर और पूरा परिवार केरल (Kerala) में स्थित कोच्चि में ईलाज हेतु 03 नवंबर को चला गया था। वहां से परिवार 09 नवंबर की दोपहर लगभग तीन बजे आया। घर खोलकर भीतर पहुंचे तो पिछला गेट की कुंदी टूटी हुई मिली। बेडरूम की अलमारी का ताला टूटा था। चारों तरफ यहां-वहां सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने यह देखकर तत्काल 112 को कॉल करके पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तुरंत प्रकरण दर्ज करने की बजाय डॉग स्क्वायड, फ्रिंगर प्रिंट और एफएसएल के अधिकारियों से जांच शुरु करा दी। ऐसा करते हुए पूरा दिन पुलिस ने निकाल दिया। इसके बाद 10 नवंबर को हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण 585/25 दर्ज कर लिया। मिथिलेश वामनकर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होने के साथ-साथ लघु कथा और कहानी की पुस्तके भी लिखते हैं। वे मूलत: बैतूल (Betul) जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अलका सिंह से शादी की है। चोरी की जहां वारदात हुई उसके ही नजदीक पूर्व में आईजी गुप्तवार्ता डॉक्टर आशीष के साथ मोबाइल झपटमारी की वारदात हो चुकी है। कुछ दिनों तक यहां पुलिस ने चैकिंग पाइंट लगा दिया था। लेकिन, मामला ठंडा होते ही ताजा वारदात ने पुलिस को सकते में डाल दिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल संदेहियों के बारे में सुराग मिला है। हालांकि अभी तक उस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fake Cop: बचपन में पुलिस बनने का देखा सपना, जवान होते ही नकली बनकर चला रहा काम

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!