Bhopal News: सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल बटोरा

भोपाल। चोरों ने दो सूने मकान के ताले चटका दिए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में हुई है। चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात, नकदी समेत लाखों रुपए का माल समेट लिया है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
दोनों मकान के ताले तोड़कर भीतर घुसे चोर
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार पहली वारदात जाटखेड़ी स्थित इंदिरा नगर (Indira Nagar) फेज-2 के फ्लैट में हुई। यहां चोरों ने मुकेश वैष्णव (Mukesh Vaishnav) पिता स्वर्गीय कैलाश वैष्णव उम्र 37 साल के सूने मकान को निशाना बनाया। वे घटना के वक्त 24 जनवरी को निकुंज हाईट में रहने वाले बड़े भाई अर्पित कुमार वैष्णव (Arpit Kumar Vaishnav) के यहां गए हुए थे। चोरी होने की जानकारी उनके पड़ोसी अजय पटले ने दी थी। चोर मुख्य दरवाजे में लगा ताला चटकाकर भीतर घुसे थे। आरोपी सोने-चांदी के जेवरात, पासपोर्ट, आर्टिफिशियल जेवर समेत अन्य सामान ले गए। मिसरोद थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण 43/26 दर्ज कर लिया है। इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात 11 मील के पास इंडस टाउन (Indus Town) के नजदीक हरिगंगा नगर (Hariganga Nagar) में हुई। यहां मंडीदीप स्थित पीएंडजी कंपनी में काम करने वाले सतीश हिंगवे (Satish Hingve) के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वे पत्नी प्राची हिंगवे के(Prachi Hingve) साथ पचमढ़ी चले गए थे। मकान की देखरेख करने वे विवेक सोनी (Vivek Soni) पिता पुरूषोत्तम सोनी उम्र 29 साल को बोल गए थे। वे भी पीएंडजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने मकान का ताला टूटा पाया तो इस वारदात की जानकारी पचमढ़ी में गए सतीश हिंगवे को दी। उन्हें वीडियो कॉल करके पूरा घर दिखाया फिर थाने पहुंचकर प्रकरण 44/26 दर्ज कराया। फिलहाल चोरी गई संपत्ति और उसकी सूची पुलिस को नहीं मिली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।