Bhopal News: सोने—चांदी के भारी जेवरात बटोर ले गए चोर, पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत एक लाख रुपए बताई

भोपाल। एक सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। ईटखेड़ी में एक सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। यहां से सोने—चांदी के जेवरात भारी मात्रा में गए है। पुलिस का कहना है कि जेवरात ज्यादा वजन के नहीं हैं। घटना के वक्त परिवार शादी में गया हुआ था। पुलिस को अभी तक चोरी करने वालों के संबंध में सुराग नहीं मिला है।
रिश्तेदार की शादी में गया था परिवार
ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना पुलिस के अनुसार मतीन खान पिता इनायत खान (Inayat Khan) उम्र 62 साल ग्राम अरवलिया में रहते हैं। वे 06 अप्रैल को मकान में ताला लगाकर नागदा चले गए थे। वहां किसी रिश्तेदार की शादी में परिवार को शामिल होना था। वहां से मतीन खान (Matten Khan) का परिवार सोमवार रात वापस लौटा। उन्हें मकान केे ताले टूटे मिले। भीतर पहुंचे तो अल्मारी का पूरा सामान यहां—वहां बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को खबर कर दी। अल्मारी में सोने की एक जोड़ झुमकी, चांदी का हार, चार जोड़ी पायल, सोने की एक बाली, छह बिछुड़ी, दो चांदी की अंगूठी, दो ब्रेसलेट चांदी के, पत्नी और बहू के अन्य जेवरात उन्हें नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गए जेवरातों की कीमत एक लाख रुपए बताई है। पुलिस ने फिलहाल चोरी का प्रकरण 110/25 दर्ज कर लिया है। अभी तक कोई सुराग चोरी को लेकर पुलिस को पता नहीं चला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।