Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नगदी समेत हजारों रुपए का माल समेट ले गए चोर

भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। मकान में चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद बदमाश सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए। पुलिस के पास वारदात करने वाले संदेहियों के संबंध में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
ताला लगाकर रिश्तेदारी में गया हुआ था परिवार
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार पार्वती चिढ़ार (Parvati Chidhar) पति माखन चिढ़ार उम्र 37 साल ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कराया है। परिवार अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित कोलूआ कला में रहता है। माखन चिढ़ार (Makhan Chidhar) इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता है। पार्वती चिढ़ार का पूरा परिवार मकान में ताला लगाकर रिश्तेदारी में गया हुआ था। वहां से 09 सितंबर को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा मिला। चोरों ने भीतर घुसकर अलमारी में रखे सामान के अलावा अन्य हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली। इसके बाद सोने—चांदी के जेवरात समेत अन्य माल समेटकर चंपत हो गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 45 हजार रुपए बताई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल कृष्णकांत शर्मा (HC Krishnakant Sharma) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आसपास संदेहियों के बारे में जानकारी जुटाने का काम शुरु किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।