Bhopal News: श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस में चोरी

Share

Bhopal News: टनों में रखा लोहा ट्रक में लोड करके चोरी कर ले जाने का शक, सीसीटीवी की मदद से पता लगा रही पुलिस

Bhopal News
File Image

भोपाल। श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से लाखों रुपयों का लोहा चोरी चला गया। जिसकी जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को शक है कि इतनी भारी मात्रा में लोहा ट्रक में ही लोड करके ले जाया जा सकता है।

पैतीस लाख रुपए से अधिक का लोहा गायब

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार भारत कुमार सिंह (Bharat Kumar Singh) पिता रंगनाथ सिंह उम्र 44 साल बागसेवनिया (Bagsewania) स्थित एमराल्ड पार्क (Emerald Park) के पास रहते है। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले के रहने वाले हैं। श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (Shriji Infrastructure Private Limited) में मैकेनिकल मैनेजर है। वे कंपनी में 2012 से नौकरी कर रहे हैं। कंपनी सतना (Satna) जिले में रेल और रोड नेटवर्क बनाने का काम करती है। यहां वर्कशॉप में खराब या बनने के लिए आए कलपुर्जो को रखा जाता था। पुलिस ने बताया कि श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर का रातीबड स्थित ग्राम बडझिरी में गोदाम हैं। भारत कुमार 4 सितंबर को वहां गए तो उन्हें गोदाम का ताला टूटा मिला। वहां गोदाम में रखे दस हजार रुपए भी गायब थे। गोदाम में कई लोहे से संबंधित उपकरण जो बनने आए थे वह नदारद थे। पहले कंपनी के कर्मचारियों से अंदरुनी पड़ताल की जा चुकी है। जिसमें उन्हें कोई संदेही नहीं मिला तो उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस को उन्होंने बताया कि वर्कशॉप नंवबर 2024 से कंपनी के पास है। जिसके भीतर पैतीस लाख रुपए से अधिक का लोहा गायब मिला है। मामले की जांच एसआई रमेश सिंह (SI Ramesh Singh)  कर रहे है। रातीबड़ थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 323/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Breaking News: आपदा को अवसर बना रहे सायबर अपराधी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!