Bhopal News: टेंट कारोबारी के घर चोरी की वारदात का खुलासा

Share

Bhopal News: चुराई नकदी कर्जदारों में बांटी, सोने-चांदी के आठ लाख रुपए कीमती जेवरात बरामद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। टेंट कारोबारी के घर एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी की वारदात का भोपाल (Bhopal News) शहर की शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में उनका रिश्तेदार ही जेवरातों के साथ में गिरफ्तार किया है। उसने अपने कर्ज चुकाने के लिए चोरी करना कबूला है। उसके कब्जे से करीब आठ लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात बरामद हो चुके हैं।

कर्जदार से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद राजा (Mohammed Raja) पिता मोहम्मद अजीज उम्र 47 साल नियामतपुरा (Niyamatpura) में रहते हैं। उनका टेंट का कारोबार हैं। वे पूरे परिवार के साथ जेल रोड स्थित ग्राम बडवाई में शादी में शामिल होने गए थे। मोहम्मद राजा रात लगभग सवा ग्यारह बजे घर पहुंचे तो ताला लगा मिला। लेकिन, भीतर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इसके अलावा कारोबार से मिली रकम लगभग 70 हजार रुपए भी नहीं थे। उन्होंने 15 जनवरी को थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। इस प्रकरण की जांच में संदेही मोहम्मद अमन (Mohammed Aman) पिता मोहम्मद शकील उम्र 28 साल का पता चला। वह अपने वाहन से आया था और दूर उसे रखकर वारदात करने पहुंचा। मामले की जांच एसआई माधव सिंह परिहार(SI Madhav Singh Parihar)  कर रहे थे। इस आधार पर उसके टीला जमालपुरा स्थित पुतली घर के नजदीक इंद्रा नगर (Indra Nagar) में दबिश दी गई। आरोपी मोहम्मद अमन ने बताया कि उसे जुआ खेलने की बुरी लत थी। जिस कारण कर्जदार से परेशान हो गया था। इसलिए उसने मोहम्मद राजा के घर वारदात करने की योजना बनाई। वह उनका रिश्तेदार है और घर आता-जाता था। उसने अलमारी में रखे जेवरात और नकदी देखी थी। जिस कारण उसने पहले डुप्लीकेट चाबी बनाई। फिर मौका पाकर वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोपी ने घर से 70 हजार रुपए चोरी किए थे। यह रकम उसने कर्जदारों को दे दी है। उसके पास से सिर्फ 1400 रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात कीमती आठ लाख रुपए मिल गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फिर पांच वाहन चोरी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!