Bhopal News: एक महीने के भीतर कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के दफ्तर और बंगले को चोरों ने बनाया निशाना

Share

Bhopal News: पूर्व शिक्षा मंत्री के बंगले से पूर्व कांग्रेस कोषाध्यक्ष के दफ्तर में हुई थी वारदात

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के घर और दफ्तर को एक महीने के भीतर में चोरों ने अपना निशाना बनाया। पुलिस को अब तक दोनों ही मामलों में किसी तरह सुराग नहीं मिला है। ताजा घटना पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल के बंगले में हुई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही है। इससे पहले चोरों ने कांग्रेस संगठन में कोषाध्यक्ष और शहर के कारोबारी गोविंद गोयल के दफ्तर में घुसकर वारदात की थी। अभी तक दोनों मामलों में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं हैं।

माता का निधन होने पर पुश्तैनी घर गए हुए थे

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार विद्या नगर (Vidya Nagar) में स्थित सी-सेक्टर में 62 वर्षीय राज कुमार पटेल (Raj Kumar Patel) का बंगला है। वे मध्यप्रदेश में शासन में पूर्व शिक्षा मंत्री (Former Education Minister) रहे हैं। उनका पुश्तैनी मकान सीहोर जिले के बकतरा में हैं। वहां माता का निधन होने पर वे मकान में ताला लगाकर 12 सितंबर को चले गए थे। वहां से 17 सितंबर की रात वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। मकान में चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने के बाद चोर दो रिवॉल्वर, सोने के जेवरात लगभग 20 तौला, दो किलो चांदी के जेवरात, नकदी तीन लाख रुपए समेत करीब 50 लाख रुपए का माल बटोर ले गए। घटना स्थल की जांच एफएसएल से कराई गई है। हालांकि पुलिस को अभी तक किसी तरह की फिंगर प्रिंट नहीं मिले हैं। घटना को लेकर उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तंज भी कसा है। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 550/25 दर्ज कर लिया है। वारदात से पहले 15 अगस्त को कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल (Govind Goyal) के अरेरा हिल्स स्थित मालवीय नगर (Malviya Nagar) के दफ्तर का ताला चोरों ने तोड़ दिया था। यहां से नकदी, डीवीआर समेत करीब पांच लाख रुपए का माल चोरी गया था। अरेरा हिल्स थाना पुलिस अभी तक इस मामले में कोई सुराग जुटा नहीं सकी है। इधर, ताजा वारदात ने पुलिस की गश्त प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ताला तोड़कर माल बटोर ले गए चोर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!