Bhopal News: खेत में धान रोपने जा रहा किसान उफनते नाले में बहा, साथियों ने बाहर निकाला हुई मौत

भोपाल। राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। अधिकांश नदी—नाले उफान पर है। हालांकि अभी धान बोवनी का उचित समय भी है। इसलिए कई जगह खेतों पर धान रोपा जा रहा है। ऐसा ही काम करने जा रहे एक किसान तेज नाले के बहाव में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में अभी मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।
नाला पार करते समय हुआ हादसा
बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह हादसा 29 जुलाई की सुबह लगभग नौ बजे हुआ। घटना ग्राम इमलिया नरेंद्र में स्थित नाले पर हुई। यहां ग्रामीणों ने आने—जाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए हैं। अक्सर ग्रामीण इसी रास्ते से निकलते हैं। लेकिन, भारी बारिश के चलते यह नाला उफान पर है। जिसकी परवाह न करते हुए प्रदीप मीना (Pradeep Meena) पिता धर्मनारायण मीना उम्र 30 साल उसे पार कर रहा था। वह किसानी का काम करता है। उसके साथ कई अन्य लोग भी थे जो खेत पर धान रोपने जा रहे थे। नाले में तेज बहाव में वह बह गया। उसे कुछ दूर पानी बहा ले गया। उसका पीछा करते हुए दूसरे ग्रामीण पहुंचे और उसे उफनते नाले से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों उसकी जान बचा पाते उससे पहले उसकी मौत हो गई। बैरसिया पुलिस ने मर्ग 59/25 दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद तय की जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।