Bhopal Court News: हिज्ब-उत-तहरीर के पांच अन्य संदिग्धों का सुराग मिला

Share

Bhopal Court News: एनआईए ने गिरफ्तार 18वें आरोपी के पूरक चालान के साथ किया खुलासा

Bhopal Court News
भोपाल जिला अदालत—फाइल फोटो

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 18 वें सदस्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने पूरक अभियोग पत्र पेश कर दिया। इसे कोर्ट (Bhopal Court News) में प्रस्तुत करने के साथ ही पांच अन्य संदिग्धों की भूमिका के बारे में खुलासा किया है। हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी और जांच प्रतिवेदन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हैं यह संगठन

जानकारी के अनुसार एनआईए (NIA) ने इससे पूर्व 04 नवंबर, 2023 को पूर्व में गिरफ्तार 17 आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र पेश किया था। एमपी एटीएस (MP ATS) को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुस्लिम युवकों को भर्ती करके चुनी हुई सरकार को गिराने की योजना पर यह सदस्य काम कर रहे थे। यह संगठन शरीयत को लागू करने के लिए विश्वभर में सक्रिय होकर नेटवर्क जमा रहा है। इसलिए यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठन प्रतिबंधित हैं। जांच एजेंसी एनआईए ने पूरक चालान में मोहसिन खान उर्फ दाऊद (Mohsin Khan@Daud) , मोहम्मद आलम (Mohammed Alam) , मिसबह उल हसन, यासिर खान (Yasir Khan) , सैयद दानिश अली और मोहम्मद शाहरुख (Mohammed Shahrukh) के नाम उजागर किए हैं। एमपी एटीएस ने मई, 2023 में प्रकरण दर्ज करके प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के कई ठिकानों से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : बारहवीं कक्षा की छात्रा के साथ दोस्त के कमरे में बलात्कार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!