MD Drugs Mafia: क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल दस लोगों के खिलाफ पेश किए सबूत, आधा दर्जन से अधिक फरार आरोपियों के नामों का भी किया खुलासा

भोपाल। पशुपालन विभाग की आवंटित जमीन पर कब्जा करने वाले शारिक अहमद उर्फ मछली के भाई-भतीजे समेत दस आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने चालान पेश कर दिया। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा संदेहियों के पूरक चालान भविष्य में पेश करने से संबंधित जानकारी भी कोर्ट को दे दी है।
क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग स्थानों से की गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार चालान में दस आरोपियों के नाम शामिल है। इसमें सैफुद्दीन (Saifuddin) पिता रफीक उद्दीन, आशु उर्फ शाहरुख (Ashu@Shahrukh) पिता नजमुल हसन, शाहवर उर्फ शावर अहमद उर्फ मछली (ShahwarAhemad@Machli) पिता शरीफ अहमद, यासिन अहमद उर्फ मिंटू (Yasin Ahemad@Mintu) पिता शफीक अहमद, अमन पिता संतोष कुमार दाहिया, शाकिर उर्फ छोटू (Shaqir@Chotu) पिता नासिर अंसारी, बेंचामत उर्फ फोन पिता प्रापा मुनाई, ओबिन्ना उर्फ बेन पिता अलेक्जेंडर, अंशुल उर्फ भूरी सिंह (Anshul@Bhuri Singh) पिता कुलदीप किशोर और लारिब खान (Larib Khan) पिता शाहिद खान हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से छह पिस्टल और एमडी ड्रग्स (MD Drugs) की अलग-अलग मात्रा जब्त की है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी दो महीने के भीतर में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने अलग-अलग स्थानों से की है। क्राइम ब्रांच ने यासिन अहमद औरउसके चाचा शावर अहमद से एमडी ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने से संबंधित आरोपों के साक्ष्य कोर्ट में पेश किए हैं। फिलहाल चालान की प्रतिलिपि आरोपियों की तरफ से उपस्थित अधिवक्ताओं को अभी नहीं मिली है। जिसके बाद आरोप तय करने को लेकर न्यायालय में बहस तय की जाएगी। क्राइम ब्रांच ने न्यायालय को अवगत कराया है कि प्रकरण में कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिसके संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।