Bhopal News: परिजनों ने थाने में नहीं दी थी सूचना, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। घर से लापता एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना पुलिस कर रही है। अभी तक आत्महत्या को लेकर कोई ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चल सकी है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
जंबूरी मैदान के नजदीक पेड़ पर लटका मिला शव
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार 37 वर्षीय शोभरन गुर्जर (Shobhran Gurjar) बी—सेक्टर में स्थित चांदमारी बस्ती में रहता था। वह 15 अगस्त की दोपहर दो बजे से घर से निकला था। उसके तीन बच्चे भी है। उसे परिवार 15 अगस्त की रात से तलाश रहा था। 16 अगस्त की सुबह शोभरन गुर्जर की लाश जंबूरी मैदान (Jamburi Maidan) के नजदीक पेड़ पर लटकी मिली। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मामले की जांच करने हवलदार धर्मेंद्र मिश्रा (HC Dharmendra Mishra) पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि आखिरी समय में उनके साथ कौन था यह पता लगाया जा रहा है। परिजन शोकाकुल है इसलिए मौत को लेकर भी कोई वजह साफ नहीं हो सकी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। पिपलानी पुलिस मर्ग 48/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।