Bhopal News: छह महीने पहले छोड़ गई थी पत्नी, जिस कारण तनाव में आकर शराब पीने का हो गया था आदी, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। स्वर्ण जयंती पार्क के पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी मिली है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते तनाव होने के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है।
छह महीने से पत्नी है लापता
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार 11 नवंबर की सुबह साढ़े छह बजे सेवाराम पिता चतुर्भुज उम्र 61 साल थाने आया। वह स्वर्ण जयंती पार्क (Swarna Jayanti Park) में चौकीदारी करता है। उसने बताया कि मॉर्निग वॉक में आने वाले लोगों ने पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटकी देखी थी। यह पता चलने पर एएसआई राजेंद्र केन (ASI Rajendra Ken) मौके पर पहुंचे। वहां भीड़ पहले से ही जमा थी। जिसमें उसके परिजन भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पार्क के सामने ही थाने तरफ जाने वाली रोड किनारे बनी बस्ती में देशराज अहिरवार (Deshraj Ahirwar) पिता छोटेलाल अहिरवार उम्र 30 साल रहता था। वह मजदूरी करने का काम करता था। परिवार मूलत: सागर (Sagar) जिले के राहतगढ़ तहसील का रहने वाला था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि देशराज अहिरवार की पत्नी छह महीने से लापता है। वह किसी व्यक्ति से प्रेम करती थी और वह उसको अकेला छोड़कर चली गई। उसके बाद से देशराज अहिरवार अत्याधिक मात्रा में वाइन ड्रिंक करने लगा था। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। शाहपुरा पुलिस ने मर्ग 30/25 कायम कर लिया है। पुलिस परिजनों के अलावा उसकी छह महीने से गायब पत्नी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।