Bhopal News: हमलावरों में शामिल तीन युवकों की हुई पहचान, घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया

भोपाल। पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने एक बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही है। हमले में जख्मी युवक ने कुछ दिनों पूर्व कार में तोड़फोड़ कर दी थी। उसी बात को लेकर यह हमला किया गया है।
चाकू और तलवार से किया हमला
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार रिजवान खान (Rizwan Khan) पिता असलम खान उम्र 26 साल कार वॉशिंग का काम करता है। वह बागसेवनिया स्थित पिपालिया पेंदे खां में रहते हैं। वह 02 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे शक्ति नगर में अपने दोस्तों के पास पहुंचा। यहां से सभी लोग लाल परेड मैदान में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को देखने जाने वाले थे। दोस्त उससे आगे थे और वे पहले निकल गए। वह बाइक (Bike) पर पीछे आ रहा था। रिजवान खान रेलवे कॉलोनी और बीएसएसएस कॉलेज बीच मेट्रो लाइन (Metro Line) के नीचे सुनसान स्थान पर पहुंचा। तभी वहां घात लगाकर बैठे उस्मान, साहिब, अनस और उनके दो अन्य साथियों ने उसे रोक लिया। पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान चाकू और तलवार से वार किए गए। हमले में उसके सिर व दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई है। उसके दोस्तों ने उसे एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया। बागसेवनिया थाना पुलिस ने प्रकरण 634/25 दर्ज कर लिया है। हमले में गंभीर रूप से घायल रिजवान खान ने आरोपी पक्ष की कार (Car) में तोड़फोड़ की थी। इसमें आरोपी पक्ष की तरफ से रिजवान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। इस प्रकरण में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।