Bhopal News: पानी से भरी बाल्टी में गिरकर मासूम की मौत

Share

Bhopal News: खेलते-खेलते कब बाथरूम पहुंची परिवार को नहीं लग सकी भनक

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—टीसीआई

भोपाल। पानी से भरी बाल्टी में गिरकर दस महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना के वक्त पूरा परिवार घर पर मौजूद था। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की शाहजहांनाबाद थाना पुलिस कर रही है। जिन्हें बच्ची के बाथरुम जाने की भनक भी नहीं लग सकी। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

परिवार बैठकर टीवी देख रहा था

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित पीएनबी कॉलोनी के नजदीक ड्रीमलैंड अपार्टमेंट (Dreamland Apartment) के फ्लैट में हुई थी। यहां 34 वर्षीय करण सिंह जाटव (Karan Singh Jatav) का परिवार रहता है। वे एक अधिवक्ता के यहां नौकरी करते हैं। करण सिंह जाटव की दो बच्चे हैं जिसमें सबसे बड़ा बेटा 10 वर्षीय तनिष्क जाटव (Tanishq Jatav) और दस महीने की बेटी प्रनिशा जाटव (Pranisha Jatav) थी। यह हादसा 28 जनवरी की रात लगभग दस बजे हुआ था। पूरा परिवार घर में था और टीवी देख रहा था। पत्नी सोनम जाटव (Sonam Jatav) को दस मिनट बाद अहसास हुआ कि प्रनिशा जाटव मौके पर नहीं हैं। वह बाथरुम पहुंची तो उसका सिर ऊपर था और मुंह बाल्टी (Bucket) के भीतर था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद शव 29 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में क्राइम ब्रांच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!