Bhopal News: नशा करने के लिए पैसा मांग रहा था, आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। नशे के लिये पैसे न देने पर एक बेटे ने अपनी ही मां पर हंसिये से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना पुलिस कर रही है। हंसिया का वार लगने से महिला के शरीर से बहुत ज्यादा मात्रा में खून बह गया था।
नशे के लिये मांग रहा था पैसा
हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार हमले में रमा शर्मा (Rama Sharma) बुरी तरह जख्मी है। इस मामले की रिपोर्ट उसके बड़े बेटे राजीव शर्मा (Rajeev Sharma) पिता अशोक शर्मा की तरफ से दर्ज की गई है। उसने पुलिस को बताया कि मेरा छोटा भाई रितिक शर्मा (Ritik Sharma) घर आया। वह मां रमा शर्मा से नशा करने के लिये पैसेे मांगने लगा। मां ने विरोध करते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया। आरोपी बेटा उसके साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह हंसिया ले आया और आगबबूला हुए बेटे ने मां पर वार कर दिया। हंसिया का वार रमा शर्मा के सिर, गाल और हाथ पर लगा है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ प्रकरण 397/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हवलदार उपेंद्र बघेल (HC Upendra Baghel) की तरफ से की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।