Bhopal News: अलमारी से छह लाख तिरयासी हजार रूपये चोरी

Share

Bhopal News: लॉ की पढ़ाई कर रहे बेटे समेत चार लोगों से चल रही पूछताछ

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मार्केटिंग का काम करने वाले एक व्यक्ति के मकान से छह लाख तिरयासी हजार रुपए नकदी चोरी चले गए। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की टीला जमालपुरा थाना पुलिस कर रही है।  मामले में कई तरह के पेंच हैं। शक की सुई बेटे और उसके तीन दोस्तों के आस—पास घुम रही है। मामले का खुलासा करने चारों से पूछताछ की जा रही है।

घर में बेटे ने दोस्तों के साथ की थी पार्टी

टीला जमालपुरा ​(Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद शाहिद (Mohammed Shahid) पिता जहीर उल हसन उम्र 45 साल सा​हिल अपार्टमेंट (Sahil Appartment) में रहते हैं। वह पत्नी नुजहत बी के साथ 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रिश्ते की शादी में चले गए थे। घर पर उनका इकलौता बेटा हारिश था। वह लॉ की पढ़ाई कर रहा है। माता—पिता के जाने के बाद घर में उसके तीन दोस्तों आरिस, अल्फेज और उजेर के साथ पार्टी भी हुई थी। मोहम्मद शाहिद 05 अक्टूबर को वापस लौटे थे। उन्होंने अलमारी में रखे छह लाख तिरयासी हजार रुपए देखे तो वह नहीं मिले। इस संबंध में उन्होंने पहले बेटे से पूछताछ की थी। उन्हें शक हुआ तो पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटे हारिश ने अपनी बाइक गिरवी रखी थी। उसे 20 हजार रुपए मिले थे। घर से वाशिंग मशीन भी ले गये है। यह बात हारिश के दोस्तों ने पुलिस को बताई है। दोस्तों ने बताया कि उन्हें भी नहीं पता था कि घर की अलमारी में पैसे रखे थे। मामले की जांच एसआई बद्री प्रसाद विश्वकर्मा (SI Badri Prasad Vishwakarma) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 299/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को शक है कि इस मामले में चारों दोस्तों के बीच रकम को लेकर कोई बात है जिसे छुपाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Cheating के लिए खाता दिलाने वाले गिरोह का खुलासा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!