Bhopal News: पत्नी के साथ पारिवारिक कलह के चलते उठाया कदम, एफएसएल ने जब्त की बंदूक, स्वाब टेस्ट की रिपोर्ट से होगा खुलासा

भोपाल। सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। गोली उसने चलाई या नहीं यह पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम उसके हाथ का स्वाब टेस्ट करेगी।
पहले कपड़ों और बाईक में लगाई आग
वारदात तुलसी नगर (Tulsi Nagar) स्थित चक्की चौराहे पर 10 जुलाई की रात साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। यहां बालचंद्र सौंधिया (Balchandra Saundhiya) पिता जगदीश सौंधिया उम्र 40 साल का परिवार रहता है। वह एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) की जॉब करता है। उसके पास लायसेंसी बारह बोर की बंदूक (Gun) थी। बालचंद्र सौंधिया को शराब पीने की बुरी लत थी। जिस कारण उसकी पत्नी शोभा सौंधिया (Shobha Saundhiya) उससे अलग आनंद विहार स्कूल (Anand Vihar School) के पास बस्ती में अलग मकान में दो बच्चों के साथ रहती थी। वह उसको साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था। उसने आत्महत्या करने से पूर्व घर में रखे कपड़ों और बाईक (Bike) में आग लगा दी थी। इसके बाद बालचंद्र सौंधिया ने अपनी लायसेंसी बंदूक से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से आस—पास रहने वाले लोगों ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद उसे जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। एसीपी अंकिता खातरकर (ACP Ankita Khatarkar) ने बताया कि मामले में अभी जांच की जा रही है। फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच करने मौके पर एएसआई नंदकिशोर यादव (ASI Nandkishore Yadav) पहुंचे थे। टीटी नगर पुलिस ने मर्ग 36/25 कायम कर लिया है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी मौके पर देरी से पहुंचे
इस संगीन वारदात में थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी (TI Maan Singh Chaudhry) मौके पर तुरंत नहीं पहुंचे थे। घटना आधी रात को हुई थी। इसलिए पूरा कमरा सील कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि बालचंद्र सौंधिया ने बारह बोर की बंदूक की दुनाली सीने से टिकाई थी। फिर उसके बाद बंदूक का ट्रिगर पैरों के अंगुलियों से दबाचा था। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पूरे कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था। एसीपी अंकिता खातरकर ने बताया अफसर अभी मौके पर पहुंचे रहे हैं। उसके बाद ही गोली चलाने से संबंधित विषय पर कोई आधिकारिक बयान दिया जा सकेगा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।